12.2 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026


Homeउत्तराखंडहरक सिंह के बयान पर बवाल: सिख समाज के अपमान पर भाजपा...
spot_img

हरक सिंह के बयान पर बवाल: सिख समाज के अपमान पर भाजपा अध्यक्ष दुम्का का तीखा हमला

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी का प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया है। हल्दूचौड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय “रोहित” दुम्का ने इस बयान को बेहद आपत्तिजनक व समाज को बांटने वाला करार देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

दुम्का ने कहा कि किसी भी समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नेताओं का न सिर्फ जनता बल्कि खुद कांग्रेस पार्टी को भी खुला बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने इसे सिख समाज के सम्मान पर चोट बताते हुए कहा कि धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बयान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मांग की कि कांग्रेस पार्टी तुरंत हरक सिंह रावत पर कार्रवाई करे और सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो क्षेत्रीय स्तर पर बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

दुम्का ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान शांति, सद्भाव और विविध धार्मिक संस्कृतियों के सम्मान से है। ऐसे में किसी भी समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करना राज्य की समरसता पर सीधा प्रहार है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments