10.4 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडआवंटन की प्रक्रिया का अनुपालन ना होने पर होगा आंदोलन :- रविंद्र...

आवंटन की प्रक्रिया का अनुपालन ना होने पर होगा आंदोलन :- रविंद्र सिंह आनंद।





आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कैंट बोर्ड की ceo तनु जैन से मिलकर वेंङिंग जॉन की प्रक्रिया को पारदर्शिता से कराने का पर जोर दिया आनंद ने बताया की प्रेम नगर के लोगों द्वारा उनसे संपर्क कर यह बताया गया की कैंट बोर्ड द्वारा वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं और गुपचुप तरीके से वेंडिंग जोन अंदर खाने एलोट करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है इस पर संज्ञान लेते हुए आज रविंद्र सिंह आनंद कैंट बोर्ड ऑफिस पहुंचे और उन्होंने सीईओ तनु जैन से इस संबंध में वार्ता की और कहा कि यदि वेल्डिंग जोन का कार्य पूरी पारदर्शिता से नहीं किया गया या फिर आवंटन प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो आम आदमी पार्टी इस पर आवश्यक कदम उठाएगी चाहे इसके लिए आंदोलन ही क्यों ना करना पड़े उन्होंने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी का गठन ही भ्रष्टाचार निवारण के लिए हुआ है इस पर सीईओ तनु जैन ने आश्वासन दिया की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता से किया जाएगा एवं वह इस मामले को अपने स्तर से स्वयं देखेंगी अंत में रविंद्र द्वारा यह कहा गया कि यदि आवंटन प्रक्रिया में किसी भी राजनीतिक पार्टी का हस्तक्षेप या दबाव दिखाई दिया तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके अलावा श्री आनंद द्वारा प्रेम नगर के पार्को जिसमें मुख्यता भगत सिंह पार्क, दशहरा ग्राउंड गुरुद्वारा मंदिर के पास वाला पार्क एवं समस्त पार्कों की सफाई कराए जाने की बात रखी जिस पर सीईओ द्वारा तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना ,प्रेम नगर सर्कल हेड मोहन सिंह खालसा, सरदार कुलदीप सिंह, मुकेश सिंह ,नवीन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments