देहरादून महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार बढती मंहागई के विरोध में आज महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रेमनगर में विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर लालचन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम रोज-रोज बेतहाशा बढते जा रहे हैं तथा भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें मंहगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में 450/- का रसोई गैस सिलेण्डर 800/- पर पहुंच गया है, पेट्रोल 95 रूपये तथा डीजल 80 रूपये के पार पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनने पर मंहगाई कम करने, दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा एक जुमला साबित हुआ। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण खाद्य्य पदार्थों सहित सभी चीजों के दामों में स्वाभाविक रूप से वृद्धि होनी निश्चित है।
पुतला दहन करने वालों में राजीव पुंज, अनिल ग्रोबर, दीवान बिष्ट, जगदीश धीमान, राजेश शर्मा, साकेत लूथरा, हरेन्द्र सिंह बेदी, विरेन्द्र पोखरियाल, मानवेन्द्र सिंह, संजय थापा, अशोक वर्मा, ललित मेहन्दीरत्ता, सुभाष धीमान, रमेश कश्यप, आशीष देसाई, लालचन्द क्षेत्रपाल, सुखपाल सैनी, महेन्द्र गुरूजी, सुरेश गुप्ता, बालकराम, रामनिवास राठौर, मनदीप, अनूप शर्मा, लक्ष्मी नारायण, कुल्दीप नरूला, अखिल पंवार, राहुल तलवार, सतीश सरकेन आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।