आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सकल जैन समाज और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के संयुक्त तत्वधान में खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम में सम्मलित हुआ जिसमें खनन एवं खनिज राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार आदरणीय राजकुमार Purohit, मधु जैन , संदीप जैन (मंत्री,जैन भवन) नवीन जैन(अध्यक्ष वर्णी जैन विद्यालय) , नरेश चंद जैन (राष्ट्रीय महामंत्री,भारतीय जैन मिलन) आशीष जैन, अमित जैन,
सत्यपति, बीना जैन , मुकेश जैन, बालेश जैन , अनूप कपूर(पार्षद) एवं समस्त समाज के लोग एकत्रित हुए