Homeउत्तराखंडभाजपा युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न जगहों पर किया गया रक्तदान का आयोजन

भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न जगहों पर किया गया रक्तदान का आयोजन

सेवा ही संगठन 2 कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आव्हान पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के दिशानिर्देशों मे चल रहे प्रदेशव्यापी विशाल रक्तदान अभियान के निमित आज भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून महानगर के अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में आज महानगर के तीन मंडलों श्री देव सुमन नगर मंडल, बालावाला नगर मंडल एवं शिवालिक नगर मंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
देव सुमन नगर मंडल के अध्यक्ष अंकित जोशी द्वार सनराईस होटल राजपुर रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओ द्वारा 58 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान मे मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी उपस्थित रहे जिन्होंने रक्तदान करने आए युवाओ की हौसला अफजाई की वहीं साथ मे साथ मे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल भी उपस्थित रहे इस दौरान अध्यक्ष ने रक्तदान अभियान को सफलतापूर्ण क़रार देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
इस दौरान महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट , मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल आदि लोग उपस्थित थे.
बालावाला नगर मंडल के अध्यक्ष नवीन पोखरियाल द्वारा नथुआवाला रामा गार्डन मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवा ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और सभी युवाओ ने मिलकर 80 यूनिट रक्तदान किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत देहरादून शहर के महापौर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे. आदरणीय त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर कहा कि इस वैश्विक महामारी मे जिस तरह से युवाओ द्वारा रक्तदान के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है वो कबीले तारीफ है युवाओ का यह कदम देश और समाज हित है इसके लिए सभी को मेरी हार्दिक बधाई शुभकामनाएं. रक्तदान शिविर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सौरव थपलियाल , छेत्रीय पार्षद, बालावाला नगर मंडल के अध्यक्ष अशोक राज पवार एवं समस्त युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष आशीष गुस्साई द्वारा वार्ड 91 चंद्रबनी गौतम कुंड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओ द्वारा 31 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान मे मुख्य अतिथि के रूप में छेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सभी कार्यकर्ताओं को रक्तदान के लिए शुभकामनाएं दीं. मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह रावत आदि लोग उपस्थित रहे.
इस प्रदेशव्यापी रक्तदान अभियान के प्रदेश प्रभारी प्रदेश के मंत्री आदित्य चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा जो युवा मोर्चा को रक्तदान का लक्ष्य दिया गया है वो तय समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए लगता है कि जल्द ही महानगर के अंदर आने वाले अस्पतालों में रक्त की कोई भी कमी नहीं होगी वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून महानगर के अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता इस वैश्विक महामारी की विकट परिस्थितियों में भी जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने भरोसा जताया कि युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता इस प्रकार की जनसेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे
रक्तदान शिविर मे भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट , महानगर महामंत्री रत्न सिंह चौहान , महामंत्री सत्येन्द्र नेगी, युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत , युवा मोर्चा महानगर महामंत्री कुलदीप पंत , महामंत्री शंकर रावत जी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments