कोरोना महामारी की दूसरी लहर के भयावह दौर में — माॕस्क लगाना आवश्यक ही नही बल्कि सुरक्षित भी है | आज वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु प्रसाद गुप्ता एवं उनकी टीम ने गढी़ डाकरा में मास्क अनिवार्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत फल- सब्जी की रेहडी़ ठेली लगाने वाले भाइयों को डबल लेपर माॕस्क एवं सैनिटाइजर वितरित किये | उन्हे सुरक्षा हेतु मास्क के महत्व के विषय में बताया और लापरवाही के भयानक परिणाम के विषय में जागरूक किया |
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रभा शाह, पूर्व सभासद मेघा भट्ट, रेखा थापा, दुर्गा कश्यप, अंकिता प्रधान , जितेंद्र सिंह, एवं राज भट्ट ने भी सब्जी विक्रेताओं को माॕस्क एवं सैनिटाइजर वितरित किये |
विष्णु गुप्ता ने बताया कि उनकी पूरी टीम कैंटबोर्ड द्वारा सैनिटाइजिंग एवं फागिंग अभियान में भी अपना पूरा योगदान दे रही है |