27.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडश्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित विशेष योग घ्यान और साधना शिविरों...

श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित विशेष योग घ्यान और साधना शिविरों का सुभारंभ

योग हमारी ऋषि मुनि परम्परा के गौरवशाली और वैभवशाली अतीत वर्तमान और भविष्य का प्रतीक है यह उदगार दून योग पीठ देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर दून योग पीठ की हाथीबड़कला और गढ़ी कैंट शाखा, टपकेश्वर महादेव सत्संग हाल और श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित विशेष योग घ्यान और साधना शिविरों का सुभारंभ करते हुए व्यक्त किए, योग साधकों को योग शिक्षक विनय कुमार और योगाचार्य गीता परिहार ने योगाभ्यास कराया आचार्य बिपिन जोशी ने बताया 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस तक सभी जगहों पर प्रातः 6 बजे से निःशुल्क योग घ्यान और साधना शिविर आयोजित किए गए हैं, कल अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या में दिन में 4 बजे से टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूज्य महंत 108 माया गिरी जी महाराज स्मृति योग भवन में टपकेश्वर महादेव मंदिर के श्री महंत 108 कृष्णा गिरी जी महाराज के कर कमलों से योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले योग शिक्षकों साधकों और छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा , आज के कार्यक्रम में गीता जोशी, विमला जोशी, प्रशांत छेत्री,सीमा उनियाल, रचना जुयाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments