Homeउत्तराखंडसाढे चार करोड़ से होंगे धर्मपुर विधानसभा के सीवर कार्य

साढे चार करोड़ से होंगे धर्मपुर विधानसभा के सीवर कार्य

विधायक विनोद चमोली ने की एडीबी एवं पेयजल विभाग अधिकारियों संग बैठक

देहरादून 12 जनवरी
धर्मपुर विधानसभा में शिवर कनेक्टिविटी हेतु साढे चार सौ करोड़ रूपया स्वीकृत किया गया है आज एडीबी एवं पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने बताया कि उपरोक्त में से 92 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए जा चुके हैं जिसमें देहरा खास की विभिन्न कॉलोनियों ओम सिटी पाम सिटी ग्रीन सिटी विद्या विहार एवं राज राजेश्वरी कॉलोनी सम्मिलित है
….. विधायक के अनुसार उपरोक्त क्षेत्रों में शीघ्र ही शिविर लाइन खोजने का कार्य आरंभ होना है अतः इन क्षेत्रों में स्वीकृत संपर्क मार्गो को स्थगित किया गया है जिन्हें शिविर कनेक्टिविटी भिंडरवाला कितना बोल रहा था के बाद आरंभ किया जाएगा
बैठक में सहायक अभियंता पेयजल निगम अरविंद चौहान ने बताया कि रिस्पना के दोनों और की कॉलोनियों से आने वाले शिवर को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा जिस हेतु 63 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है
बैठक में एडीबी कंसलटेंट युद्धवीर सिंह इंजीनियर भक्ति सैनी अरविंद सजवान सहायक अभियंता पेयजल निगम सत्येंद्र कुमार सहायक अभियंता पेयजल निगम पवन कुमार सहायक अभियंता पेयजल निगम महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल पार्षद सतीश कश्यप दिनेश सती राजपाल पयाल आलोक कुमार महिपाल धीमान राजकुमार कक्कड़ पूर्व प्रधान मथुरावाला नवीन छेत्री ओम सिटी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा भाजपा धर्मपुर मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments