11 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeउत्तराखंडसीमद्वार के 40 जरूरतमंद लोगों को बाटे गर्म कम्बल।

सीमद्वार के 40 जरूरतमंद लोगों को बाटे गर्म कम्बल।





कैंट विधानसभा कार्यालय पर हरबंस कपूर ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से वार्ड 40 सीमद्वार के जरूरतमंद लोगों को कम्बल उपलब्ध कराए ।
हरबंस कपूर ने कहा कि हंस फाउंडेशन माता मंगला जी एवम भोले जी महाराज द्वारा पूर्व में भी क्षेत्र के लोगो के लिए सहायता उपलब्ध कराई गई थी कोरोना महामारी के दौरान हमने हर जरूरतमंद को राशन की किट भी दी । इस ठंड के मौसम में हर जरूरतमंद तक कम्बल पहुच सके यही हमारा प्रयास है ।

इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता अमित कपूर , पार्षद मीरा कठैत, मंडल महामंत्री मीरा कठैत ,महामंत्री युवा मोर्चा आशीष शर्मा, अतुल बिशर, राजेश क्षेत्री आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments