चिन्हित राज्य आंदोनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस नेता महेश जोशी व अन्य साथियों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर बोलते हुए चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी ने उनके द्वारा देश की आजादी में योजनाबद्ध तरीके से अपने खुद के संसाधनों से अदम्य साहस व सटीक निर्णयों से अंग्रेजी हुकूमत से मुकाबला किया । उन्होंने आजादी की लड़ाई को आजाद हिन्द फौज बनाई ।
उन्होंने लोगों को आहवहन किया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा । उन्होंने युवाओं को राष्ट्र की आजादी को हमको लाम बन्द होकर एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी । इसी वजह से उन्हें नेताजी कहा गया । युवाओं के प्रेरणा है ।
आजादी के महान योद्धा मां भारती का वीर अमर सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा ।इस अवसर पर मनीष नागपाल, राहुल रोबिन पंवार,मंजू तोमर आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी ।