राज्यमंत्री लै०टी०डी०भूटियाजी एवं ,गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा पतंजलि योगपीठ हरिद्वारम में आचार्य बालकृष्णजी से शिष्टाचार भेंट वार्ता की एवं आचार्य जी को गोर्खा मिलट्री इंटर कालेज की समस्या से अवगत कराया | समाज के बेरोजगार युवाओं को पतंजलि योगपीठ में रोजगार हेतु निवेदन भी किया |
आचार्य जी ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया |
इस अवसरपर गोरखनाथ पीठ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय वशिष्ठ ,आर०बी०तामंग, गुरपाल सिंह , राकेश भट्ट एवंप्रभा शाह भी उपस्थित रहे

