23.6 C
Dehradun
Saturday, September 7, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड की अनदेखी व निराशाजनक रहा बजट - जोशी

उत्तराखंड की अनदेखी व निराशाजनक रहा बजट – जोशी

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस नेता महेश जोशी ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया ।
उन्होंने कहा कि बजट में उत्तराखंड की उपेक्षा व जिन राज्यों में इस वर्ष चुनाव है उनको मद्दे नजर रख कर बजट बनाया गया
पिछले वर्ष कोरो ना महामारी व आर्थिक तंगी से जूझते राज्य वासियों के कल्याण को बजट में कोई प्रावधान नहीं किए गए ।
स्वास्थ्य शिक्षा व रोजगार की दृष्टि से कोई उपाय नहीं किए गए ।
पेट्रोल गैस के दामों में ब्धित्रिव मंहगाई से खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमत व राहत के कोई उपाय नहीं किए गए ।
रोजगार सृजन के व मनरेगा नरेगा जो कोराना काल में मजबूत हतियार के रूप में वरदान साबित हुआ था उसके तहत बजट में कोई प्रावधान नहीं किए गए ।
उत्तराखंड को जिसकी पर्यावरण संरक्षण व जीवन दायनी गंगा जमुना की जननी जिसकी विश्व विख्यात है जो ग्रीन बोनस का हकदार है । लेकिन कोई बोनस नहीं देने से उत्तराखंड वासी ठगे से महसूस कर रहे हैं ।
इस बजट में उत्तराखंड की घोर उपेक्षा करने से आम जन में काफी रोष है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments