महानगर महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्षा कमलेश रमन की अध्यक्षता में ब्लाॅक अध्यक्ष एवं पार्षत की बैठक आहुत की गई। जिसमें कमलेश रमन द्वारा निर्देष दिये गये कि प्रत्येक ब्लाॅक स्तर एवं वार्ड स्तर पर मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्षन किया जाएगा।
रमन ने 10 वार्ड में एक-एक प्रभारी नियुक्त किया, जिसमें प्रत्येक प्रभारी हर वार्ड में बूथ कमेटियों गठन किया जाएगा जिसमें कोमल वोहरा, चन्द्रकला नेगी, मीना रावत, बिमला मन्हास, कमलेष रमन, उर्मिला थापा, देविका रानी, सुषीला शर्मा, संगीता गुप्ता, प्रतिमा सिंह को जिम्मेदारी दी गयी।
इसके साथ ही बैठक में चमोली जिले में आयी प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगो के लिए 2 मीनट का मौन रखा गया।
बैठक में सम्मलित सरोज शर्मा, कविता माहूर, अर्मता कौषल, सीमा जोषी, अनुराधा तिवारी, पूनम पुण्डिर, अनिता निराला, दीपा सैनी आदि उपस्थित रहे।