किसानों के खिलाफ कानूनों तथा मोदी सरकार की कारपोरेटपरस्त नीति के खिलाफ आज दिल्ली के पास गाजीपुर बाडर पर उतराखंड से गये सैकड़ों सीटू ,एस एफ आई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया तथा केन्द्र की किसान विरोधी नीति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । इस अवसर पर सीटू राष्ट्रीय महामन्त्री पूर्व सांसद कामरेड तपनसेन मजदूर किसानों की एकता पर बल देते हुए कहा है कि मोदी सरकार अन्ततः किसान, मजदूरों तथा आम जनता की एकता के सामने झुकने के लिये मजबूर होगी तथा किसान विरोधी कानूनों वापस लेने के लिये मजबूर होगी ।उन्होने किसानों की.व्यापक एकता तथा ऐतिहासिक आन्दोलन के लिये किसान संगठनों को बधाई दी है ।राज्य के जत्थे का नेतृत्व सीटू का अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह नेगी महामन्त्री महेंद्र जखमोला ,सचिव. लेखराज ,एस एफ आई अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महामंत्री हिमांशु चौहान आदि कर रहे थे ।