आम आदमी पार्टी प्रेमनगर में हुई अतिक्रमण कार्यवाही में पक्षपात का विरोध करती है
देहरादून। आम आदमी पार्टी प्रेमनगरके हुई अतिक्रमण की कार्यवाही का विरोध करती है। जिस तरह से अतिक्रमण के दौरान पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया उसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ आवाज़ उठाई जाएगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व कैंट बोर्ड द्वारा प्रेमनगर में कई गई अतिक्रमण की कार्यवाही में जो पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया वे उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुछ लोगो की मजबूरी को समझे बिना उनकी दुकानों को उजाड़ कर उनकी रोज़ी रोटी को छीन लिया गया और वहीं कुछ लोगों को इसलिए छोड़ दिया गया कि उनके कुछ रिश्तेदार कैंट बोर्ड में थे।
आनन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस तरह के पक्षपातपूर्ण रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।