शिव सेना देहरादून द्वारा एक आपात बैठक शिव सेना मुख्यालय गोविंदगढ़ पर बुलाई गई
बैठक में शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने हरिद्वार एवं गाजियाबाद हादसे में मारे गए बेगुनाह लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की शिवसेना अधिक पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए गौरव कुमार ने कहा कि दोनों ही घटनाएं दर्द विदारक है प्रदेश एवं केंद्र सरकार इन हृदय विदारक घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें एवं मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए
उन्होंने कहा जहां हरिद्वार की घटना रेलवे की घोर लापरवाही वही गाजियाबाद की घटना भ्रष्टाचार की पोल खोलती है शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने कहा की आज देश का अन्नदाता पिछले 44 दिनों से अपना घर बार छोड़कर दिल्ली की सड़कों पर ठंड में ठिठुर रहा है परंतु केंद्र की बयानवीर सरकार के कानों पर जूं नहीं रंग रही है
उप प्रमुख शिवम गोयल ने बदायूं की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधों एवं भ्रष्टाचार की जननी बन चुकी है केंद्र व भाजपा शासित राज्य सरकारें आज हिटलर की याद दिला रही है
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से
विकास मल्होत्रा, शिवम गोयल, अमित कर्णवाल, विशाल बेदी,फरीद अहमद, विकास सिंह, वासु परविन्दा, नितिन कुमार, दिनेश कुमार,अमन आहूजा, रजत बिश्नोई रोहित बेदी, हर्षित, हर्ष सिंघल, महेश डोरा, मनोज कुमार,अनूप गुरुंग,आदि शिव सैनिक उपस्थित रहे