घरेलू गैस के दाम में पच्चीस रुपए की वृद्धि से गृहणियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस नेता महेश जोशी ने घरेलू गैस के बढ़ते दाम पर चिंता व्यक्त की ।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार का जन हित से कोई लेना देना नहीं आज महंगाई चरम पर है पैट्रोल डीजल घेरलू गैस व खाद्य पदार्थो के दामों में लगातार वृद्धि हो रही जिससे आम जन का जीना दूभर हो गया है ।
आम जन बढ़ती मंहगाई से त्रस्त है । महंगाई को लेकर चुनाव जीती भाजपा सत्ता में आते ही मंहगाई भूल गई और महंगाई के चाबुक से लगातार जनता पर प्रहार कर रही है ।
जहां एक तरफ प्रदेश की जनता कोराना जैसी महामारी से गुजर रही है आर्थिक रूप से जूझ रही है वहीं सरकार अपने जन विरोधी रवैया से लगातार प्रहार कर रही है जिससे जनता में भारी रोष है ।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर होकर लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है ।