माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा ने जोगीवाला स्थित एक निजी वेडिंग पॉइंट में नगर निगम में जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के 31 नए वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
नई व्यवस्था के अस्तित्व में आने से वार्ड संख्या 94 एवं 95 नत्थनपुर प्रथम एवं द्वितीय एवं अन्य वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के माध्यम से स्वच्छता व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी। रु 50 के मासिक शुल्क के साथ नई व्यवस्था सभी नए वार्डों में स्थापित होगी। इस अवसर पर माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा ने सम्मानित नागरिकों से अनुरोध किया कि वे प्राइमरी स्तर पर ही कूड़े का सेग्रीगेशन गीले एवं सूखे के रूप में अवश्य करें तत्पश्चात ही कूड़ा कलेक्शन को वाहन को कूड़ा निस्तारण हेतु दें। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से स्वच्छता पर विशेष फोकस करने को कहा जिससे कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट रैंकिंग के साथ देहरादून संपूर्ण देश भर में उच्च स्थान हासिल करें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश जोशी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंह क्षेत्रीय पार्षद रवि गुसाई , जगदीश सेमवाल , पार्षद स्वाति डोभाल , नरेंद्र बिष्ट , प्रशांत खरोला एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।