देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गैरसैण के मामले में त्रिवेंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए मुख्यमंत्री से गैरसैण पर सरकार का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि गैरसैण में आज जो भी अवस्थापना दिखाई पड़ती है वो केवल कांग्रेस की देन है । 2017 मार्च में राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद गैरसैण में एक ईंट भी भाजपा सरकार ने नहीं लगाई । उन्होंने कहा कि कंग्रेस राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को चुनौती देती है कि वो श्वेत पत्र जारी कर जनता को बताए कि पिछले चार वर्षों में भाजपा सरकार ने गैरसैण में क्या अवाथापना विकास किया कितना पैसा गैरसैण के लिए आवंटित किया और कितना पैसा खर्च किया। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि भाजपा सरकार गैरसैण को राज्य की स्थायी सरकार बनाने का रोडमैप घोषित कर किन्तु मुख्यमंत्री ने उसे ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर यह स्पष्ट कर दिया कि वो राजधानी गैरसैण को बनाना ही नहीं चाहते।