Homeउत्तराखंडधरने का आयोजन मुरादाबाद मुख्य शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर...

धरने का आयोजन मुरादाबाद मुख्य शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर मंडल मंत्री कॉम शलभ सिंह के आह्वान पर संपन्न

धरने का आयोजन मुरादाबाद मुख्य शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर मंडल मंत्री कॉम शलभ सिंह के आह्वान पर संपन्न हुआ ! धरने की अध्यक्षता शेखर ठाकुर तथा संचालन शाखा सचिव श्री आकाश कुमार द्वारा किया गया ! इस धरने में संदीप कुमार, जोगिंदर पाल सिंह, गजराज सिंह, महेंद्र कुमार, जगदेव सिंह, सतीश कुमार, पंकज सक्सेना, रोहित सिंह, संजय सैनी, विशाल, राम किशोर, नितिन कुमार, राजीव, आशीष गुप्ता, हरपाल सिंह, गुरूदेव सिंह आदि लगभग 50 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे ! OPS को बहाल कराने को अपनी दृढ़ संकल्प को दिखाने का कार्य किया।धरने में समिलित मुख्य बिंदु निम्नवत है*

1- *पुरानी पेंशन योजना जल्द बहाल की जाए।*

2- *मुरादाबाद हेडक्वार्टर में LPG के 425 पद तथा बरेली हेडक्वार्टर में 105 पद Sanctioned रखे जाए ताकि ALP से LP Promotion में ट्रांसफर से बचाया जा सके और रेल राजस्व को भी बचाया जा सके।*

3- *मुरादाबाद में रनिंग स्टाफ (ड्राईवर एवं गार्ड) द्वारा CMS में साइन ऑन एवं साइन ऑफ के बीच की समय अवधि के अनुसार ओवरटाइम का भुगतान किया जाए।*

4- *मंडल में कर्मचारियों की मेडिकली अनफिट की प्रक्रिया में सम्मिलित कुछ कर्मचारियों की छुट्टियां समाप्त होने के चलते उनके वेतन बंद हो चुका है ऐसे में उनके अनफिट प्रक्रिया को गति प्रदान करने की आवश्यकता है ताकि उनके परिवार का भरण पोषण चल सके।*

5- *प्रति वर्ष रेलवे आवासों के किराए में 10% की वृद्धि कर दी जाती है परंतु आवश्यक मरम्मत कार्य नही करवाए जाते है तथा जर्जर हालत में बने आवासो को कंडम घोषित कर कर्मचारियों को HRA का भुगतान किया जाए।*

6- *प्रत्येक समपार पर जिसका TVU 50000 या उससे अधिक है पर 8 घंटे ड्यूटी ली जाए। 12 घंटे ड्यूटी कराने पर 4 घंटे का ओवरटाइम दिया जाए।*

7- *लंबे समय से एक ही सेक्शन अथवा एक ही स्थान पर Posted चल रहे हित निरीक्षक का स्थानांतरण किया जाए।*

8- *अप्रेंटिस कर्मचारियों का ट्रेनिंग पीरियड 3 वर्ष से घटा कर 18 माह किया जाए।*

9- *रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार ट्रैकमैन कैडर का प्रतिवर्ष अन्य विभागों में समायोजन किया जाए।*

10- *Aden/MB से प्रशासनिक आधार पर Aden/NBD ट्रांसफर किए गए तीन Gangs को 2019 से Restructuring का लाभ दिया जाए।*

11- *इंजिनियरिंग विभाग में 2022 की लंबित रिस्ट्रक्चरिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाया जाए।*

12- *न्यू ऋषिकेश स्टेशन पर कर्मचारियों हेतु नए आवासों का निर्माण करवाया जाए तथा नए पदों का सृजन किया जाए।*

13- *मुरादाबाद मंडल में रेलवे की जमीन पर को-ऑपरेटिव बैंक का संचालन किया जा रहा है जबकि लीज अवधि समाप्त हुए भी लगभग 55 वर्ष हो चुके है। URMU की मंडलीय PNM बैठक में बैंक के कन्वेयर द्वारा बताया गया था की रेलवे के इस भूखण्ड को को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा खरीद लिया गया। यूनियन द्वारा मांग रखी गई की खरीद संबंधित हुई प्रक्रिया व की गई कार्यवाही की प्रति यूनियन को उपलब्ध करवाई जाए।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments