कैंट विधानसभा कार्यालय पर हरबंस कपूर ने पार्टी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ के साथ भारतीय जन संघ के संस्थापक सदस्य , भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक पंडित दीन दयाल उपाध्यय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और पुष्प अर्पित किए ।
कपूर ने कहा कि आज जहा भारतीय जनता पार्टी है वो दीन दयाल जी के बताए हुए मार्ग ही है अगर समाज की कल्पना करनी है तो समाज के सबसे ऊपर के व्यक्ति से नही बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति से करनी है ।
दीनदायल जी बचपन से मेधावी छात्र थे । बाल्य काल मे जो उन्होंने अपने परिवार को लोगो को खोया शायद उसी का परिणाम है वे समाज के प्रति महान चिंतन रखते थे ।
कपूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय की बात करती है हमने 2014 के बाद उज्जवला, 18000 गाँव मे बिजली, आयुष्मान योजना जैसी योजनाए बनाई जिनसे सीधा लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिला ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, प्रेमनगर कांवली मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, महानगर उपाध्यक्ष श्री उदय सिंह पुंडीर, पी एल सेठ, महामंत्री संतोष कोठियाल,पार्षद मीरा कठैत, समिधा गुरुंग,योगेंद्र नेगी, सजंय सिंघल, मीनाक्षी मौर्य,पार्षद और युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम नेगी, ए पी कोठारी,नीलू साहनी, रोमा देवी, कविता चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, रंजीत सेमवाल,विनोद रावत, प्रदीप रावत, अतुल बिष्ट, सुमन सिंह,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।