पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर शिमला रोड मेहूवॉला माफी मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और चौधरी चरण सिंह जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली दी गयी,
विचार गोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री स्व०चौधरी चरण सिह के जीवन पर प्रकाश डालते हुये सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलफाम अली ने कहॉ कि सरकारी सिस्टम मे व्यापक भरष्टाचार को देखने के लिये प्रधानमंत्री रहते हुये चौधरी चरण सिंह ने किसान का भेस बदलकर बिना किसी सरकारी तामझाम के रात मे थाने मे पहुचकर भैस चोरी की रिपोर्ट लिखने को कहॉ तो डयूटी पर उपस्थित दरोगा ने डाटकर थाने से बाहर जाने को कहॉ, मौका भापकर गेटपर तैनात सन्तरी ने पॉच सौ रूपये रिशवत मॉग कर रिपोर्ट लिखवाने को कहॉ, चौधरी चरण सिंह राजी हो गये तो जब रिपोर्ट पर साईन करने को कहॉ तो चौधरी चरण सिंह जी ने प्रधानमंत्री की मोहर लगाई तो पुरे थाने के होश उड गये, आज के प्रधानमंत्री जी को चौधरी चरण सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए,
विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए, समाजवादी पार्टी उतराखण्ड के प्रदेश महासचिव डाक्टर आर के पाठक ने कहॉ कि स्वॉ० चौधरी चरण सिंह जी किसानो के मसीहा थे, उनको पता था कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीड है और देश मे सबसे ज्यादा रोजगार कर्षि से ही मिलता है, वह किसान के घर मे पैदा हुए, इसलिए उनको किसान की महत्ता का पता था, उनको पता था कि किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा, यह पहले साल लगे लॉक डाउन मे साबित हो गया है, हमे सबको चौधरी चरण सिंह के जीवन से परेणा लेनी चाहिए,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलफाम अली, प्रदेश प्रमुख महासचिव डाक्टर आर के पाठक, जिला कोषाध्यक्ष शशी कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष हारून सलमानी, धर्मपुर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुहम्मद जुलफुकार अली, समीर मलिक, नबाब सलमानी, अमीर अहमद, , सतीष शर्मा आदि