भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में किसान आंदोलन के समर्थन में एवं किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने हेतु एवं गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जगाने के लिए भाजपा सांसदों के आवास के बाहर ताली ताली बजा कर के भाजपा सांसदों को जगाने का काम किया गया देहरादून में कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में टिहरी लोकसभा के सांसद राज्य लक्ष्मी शाह जी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू ताली एवं थाली बजाने का कार्यक्रम किया गया इसका मकसद युवा कांग्रेसी सरकार को जगाना चाहते हैं कि किसान के लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस आंदोलन के अंतर्गत कई किसान भी शहीद हो चुके परंतु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है सरकार केवल और केवल हठधर्मिता पर उतारू है सरकार को जगाने के लिए आज व कांग्रेस द्वारा एक थाली और ताली बजाने का कार्यक्रम किया गया युवा कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द सरकार कानून को वापस ले एवं शहीद किसानों को उचित सम्मान देने का कार्य करें अगर सरकार द्वारा जल्द से जल्द इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश एवं देश में किसानों के समर्थन में उग्र आंदोलन करने को विवश होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार एवं नरेंद्र मोदी जी स्वयं की होगी
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी , प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया विजय रतूड़ी , प्रदेश सचिव कमर खान , जिला महासचिव शिवम ध्यानी ,जिला महासचिव पुनीत सिंह , जिला सचिव सुमित सिंह , जिला सचिव पवन कुमार ,प्रदेश ओबीसी विभाग के महासचिव सूरत सिंह , जिला संयोजक जॉय जी आदि मौजूद रहे