गोर्खाली सुधार सभा में चमोली जिले में आई आपदा में मृतकों की आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापा ,समस्त पदाधिकारियों एवं शाखा अध्यक्षों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये |परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थानदें और शोकसंतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें |सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी ने इस अवसरपर कहा कि — उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत के नेतृत्वमें केंद्र सरकार के सहयोग से युद्ध स्तर पर बचाव कार्य किये जा रहे है व प्रभावितों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने हेतु शासन और प्रशासन लगातार तत्परता से कार्य कर रहा है जोकि बेहद सराहनीय हैं और उम्मीद है कि जो लोग टनल में फँसे हुए हैं वे भी सकुशल बाहर आयेंगे |
इस अवसर पर अध्यक्ष पदम सिंह थापा ,ब्रिगेडियर पी ० एस० गुरूंग, कर्नल बी०एस०क्षेत्री, कर्नल सी०बी०थापा, कर्नल जीवन क्षेत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा, गोपाल क्षेत्री,मधुसूदन शर्मा, प्रभा शाह,कै०वाई०बी०थापा कै०आर०एस०थापा, कै०प्रीतम सिंह गुरूंग, एवं समस्त शाखा अध्यक्षों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की |