मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पेश बजट को गरीब विरोधी तथा कारपेटपरस्त कहा है । पार्टी की बैठक में कहा गया है कि गैस ,पैट्रोल ,डीजल आदि आम आदमी से सम्बन्धित वस्तुओं के दाम बजट से ही पहले बढा दिया गया ।इस प्रकार कोरना काल के सभी केन्द्रीय घोषणाओं का लाभ भी कोरपोरेट को मिला । कुल मिलाकर सरकार ने बजट के माध्यम से अपने को जनताविरोधी साबित किया है ।जीवन बीमा आदि नीजिकरण तथा कई सैक्टरों का नीजिकरण व विदेशी दरवाजों को खोलना दुर्भाग्यपूर्ण।
बजु से महगाई ,बेरोजगारी मे बेतहाशा बृध्दि होगी ।बैठक मोदी सरकार के इशारे पर पत्रकारों तथा किसानों के उत्पीड़न की निन्दा की है ।बैठक में राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी ,जिला सचिव. राजेंद्र पुरोहित ,सुरेंद्र सिंह सजवाण ,अनन्त आकाश ,लेखराज ,कमरूद्दीन ,माला गुरूग ,शम्भू ममगाई ,किशन गुनियाल आदि ने विचार व्यक्त किये ।