16.3 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024


Homeउत्तराखंडसुधा शर्मा जिलाअध्यक्ष एवं सुनीता जिला महामंत्री निर्वाचित

सुधा शर्मा जिलाअध्यक्ष एवं सुनीता जिला महामंत्री निर्वाचित





जिला देहरादून उत्तरांचल आगनबाड़ी कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मज़दूर संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सुशीला खत्री, प्रदेश महामंत्री उत्तरांचल आगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से सुधा शर्मा को जिलाकार्यकरणी में सर्वसम्मति से सुधा शर्मा को जिलाध्यक्ष एवं सुनीता राणा को जिला महांमंत्री बनाया गया l
बैठक में बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिनमें मुख्यरूप से आगनबाड़ी कार्यकर्तियों को पदोन्नति का लाभ मिले, पदोन्नति में आयु की वाधितता समाप्त हो, हाईकोर्ट में लगे स्टे को जल्द खारिज किया जाये l सुधा शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ियों को नियमित रूप से मानदेय नहीं मिल रहा है एवं मानदेय जो बैंक में आता है उसका मालूम नहीं चलता कि किस माह का है जिस कारण बहनों में कन्फुज़ रहता है पास बुक में अंकित होना चाहिए कि किस माह का मानदेय है तथा भवन किराया और मानदेय समय पर मिलना चाहिए l
राखी गुप्ता ने कहा कि मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उच्च केंद्रों कि भांति समान कार्य का समान वेतन मिलना चाहिए l
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्व प्राथमिक सहायका शिक्षिका का पद दिया जाना चाहिए l उत्कृष्ट कार्य करने वालियों को पुरष्कृत किया जाये व 21, 000/=रूपये एवं प्रमाण पत्र के साथ एक अतिरिक्त वेतन का लाभ दिया जाये l भगवती सिंह ने कहा कि निदेशक द्वारा प्रति माह आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के प्रतिनिधि से समस्याओं के निवारण हेतू वार्ता की जानी चाहिए l सुशीला खत्री ने कहा कि अक्टूबर में भारतीय मज़दूर संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय रैली के दौरान सरकार द्वारा संघटन से वार्ता के समय कहा गया था कि कुछ समय बाद मांगों पर विचार किया जायेगा उस अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया अगर जल्द निर्णय लिया गया तो 15 फ़रवरी को सभी जिलों में 11.0 वजे से 3.0 बजे तक मांगों के संबंध में उत्तराखण्ड के समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना, प्रदर्शन करने हेतू सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है l
कार्यकारणी में शिखा शर्मा को उपाध्यक्ष, राखी को सहमंत्री, भगवती सिंह को संघटन मंत्री तथा संगीता देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है लेस अवसर पर भारतीय मज़दूर संघ देहरादून के जिला महामंत्री पंकज शर्मा भी उपस्थित थे धन्यवाद प्रस्ताव श्रीमति सुशीला खत्री ने ज्ञापित किया l





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments