युवा कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय में होने वाले बेरोजगारों के पंजीकरण को बढ़ाने के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव संदीप चमोली द्वारा मांग की गई की जिला सेवायोजन कार्यालय में सीमित प्रतिदिन 50 बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया जाता है जो कि देहरादून में बेरोजगार युवाओं की संख्या देखते हुए काफी कम है क्योंकि देहरादून क्षेत्रफल की दृष्टि से भी प्रदेश का काफी बड़ा जिला है यही कारण है कि दूर से आने वाले युवाओं का पंजीकरण समय से नहीं हो पा रहा है जिससे कि युवा काफी परेशान है और युवाओं में निरंतर एक रोष व्याप्त हो रहा है एक तो युवा प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण निरंतर बेरोजगार हो रहा है दूसरी तरफ ऐसी नीति युवाओं को और परेशान कर रही है*
युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन देकर मांग की गई है कि अगर जल्दी से पंजीकरण की संख्या बढ़ाई नहीं गई तो युवा कांग्रेस जिला सेवायोजन कार्यालय का घेराव एवं तालाबंदी करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और सेवायोजन कार्यालय की होगी
*कार्यक्रम में उपस्थित लोग —-प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती ,प्रदेश सचिव जितेंद्र नेगी .प्रदेश सचिव कमल कांत .श्रम प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष हरेंद्र बेदी ,जिला महासचीव हरेन्दर नेगी,जिला महासचिव सचिन त्रिवेदी ,प्रदेश सचिव अभय कथूरिया प्रदेश सचिव प्रिंस शर्मा ,रोहित करणवाल
आदि लोगों ,