माघ मास के पुण्य अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी देहरादून स्थित द्रोण स्थलीय टपकेश्वर महादेव मन्दिर में स्थित सन्तोषी माता मन्दिर में आज सत्रहवाॅ (24वाॅ) स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें माॅ की महाआरती 1100 ज्योत द्वारा की गयी। जिसमें आरती से पहले 17 महायज्ञ एवं वेदपाठ का आयोजन रखा गया था। उक्त स्थापना दिवस एवं आरती पर सैकड़ो भक्तों द्वारा पूजा अर्चना एवं माॅ के भजन गाये गये। ‘‘सन्तोषी सन्तोष दा परम सुखदायिनी नमों चतुर्भजा देवी’’ आदि……। मन्दिर के पुजारी श्री भवानीगिरी जी द्वारा महाआरती एवं छप्पन प्रकार के मिष्ठान एवं फलों से भोग लगाया गया। इस अवसर पर दिनांक 30 जनवरी 2021 को मन्दिर परिसर में एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों भक्त प्रति वर्ष आते है।