हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है । श्रीमद् भागवत कथा का आज दूसरा दिन है। आज भगवान परीक्षित का जन्म उत्सव मनाया गया। जहां पर लोगो की भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिली है । कौशिक महाराज द्वारा भागवत कथा की जा रही है इस मौके पर कौशिक महाराज ने बताया कि आज जिस प्रकार युवाओं का अपने सनातन धर्म की ओर ध्यान आकर्षित हो रहा है और हजारों की संख्या में युवक युक्तियां कथा सुन रहे हैं उसको देखकर लगता है कि सनातन धर्म धीरे-धीरे अपने स्वरूप में आ रहा है वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का मतलब केवल हिंदू नहीं है सनातन धर्म का मतलब होता है सनातनी चाहे वह किसी भी मजहब का हो जिसके अंदर मनुष्यता होती है वही सनातन धर्म का अनुयाई कहलाया जाता है आज समाज में जिस प्रकार कुरीतिया फैली हुई है उसके प्रति कुछ जिम्मेवारी अभिभावकों की भी होती है क्योंकि जिस प्रकार कुंभ बनाने वाला कुमार घड़े को आकार देता है वैसे ही अभिभावकों को अपने परिवार के बच्चों का भी ध्यान रखना चाहिए और उनको सही संस्कृति की तरफ ध्यान लगाने को कहना चाहिए उन्होंने बताया कि लंपि बीमारी से जूझ रही पशुओं के लिये भी उन्होंने प्रण ले रखा है कि जब तक सभी पशु लंपि बीमारी से दूर नहीं होंगे वह इसके लिए कार्यरत रहेंगे। इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक ऊषा अग्रवाल एवं डी.एम. अग्रवाल , रीना अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल के द्वारा किया गया है।
17 जून 2023 शनिवार
श्रीमद्भागवत महात्म्य
22 जून गुरुवार वामन चरित्र एवं श्रीकृष्णजन्मोत्सव
23 जून शुक्रवार
18 जून रविवार परीक्षित जन्म
19 जून सोमवार कपिलोपाख्यान
20 जून मंगलवार ध्रुव चरित्र
21 जून बुधवार श्री नृसिंह अवतार
बाल लीलायें एवं गोवर्धन पूजन
24 जून शनिवार श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह
25 जून रविवार सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष
25 जून रविवार हवन एवं भण्डारा
कथा समय: अपराह्न 3 बजे से सायं 7 बजे तक