Homeउत्तराखंडदून पुलिस की गिरफ्त में आये 02 शातिर वाहन चोर

दून पुलिस की गिरफ्त में आये 02 शातिर वाहन चोर

*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 02 दु-पहिया वाहन पुलिस ने किये बरामद*

*गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम*

*अभियुक्तो के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, लूट समेत अन्य अपराधों के 01 दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत, जिसमे अभियुक्त जा चुके है जेल*

*थाना कोतवाली नगर*

1- दिनांक 20 मार्च 24 को कोतवाली नगर पर ई एफआईआर के माध्यम से वादी आनंद पुत्र चेतन निवासी 103, खुडबुडा मौहल्ला देहरादून ने तहरीर दी की उनकी स्कूटी रंग UP 14 CV 3464 रंग ग्रे को दिनांक 18/03/24 को अज्ञात चोर द्वारा दून अस्पताल के सामने से चोरी कर लिया है।

2- वादी जियापाल पुत्र अजयपाल निवासी चकशाह नगर, शिवलोक कॉलोनी, विधान सभा, देहरादून के द्वारा दिनांक 15/03/2024 को ई- एफआईआर के माध्यम से कनॉट पैलेस चकराता रोड कैपरी के पास से उनकी स्कूटी संख्या UK07 BG 1265 सफेद रंग के चोरी होने के संबंध में तहरीर दी गई।

प्राप्त सूचना पर तत्काल कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 – 128/24 धारा 379 आइपीसी तथा मु0अ0सं0 – 139/24 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वाहन चोरी उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गये निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुऐ घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी हेतु स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 25/03/24 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों राहुल थापा पुत्र रमेश थापा निवासी इंदिरा कॉलोनी देहरादून तथा शिवम पुत्र स्वर्गीय रामकिशन निवासी प्रकाश नगर ईदगाह रोड थाना कैंट देहरादून को चोरी की गई दोनों स्कूटियो के साथ फरगर स्कूल राजपुर रोड के सामने से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त गण*

1- राहुल थापा पुत्र रमेश थापा निवासी इंदिरा कॉलोनी सुखवाल किराएदार किरन लसियाल चौक देहरादून, उम्र 28 वर्ष
2- शिवम पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी प्रकाश नगर ईदगाह रोड, थाना कैंट, देहरादून, उम्र 28 वर्ष

*बरामदगी*

1- स्कूटी संख्या Uk07 BG1265
2- स्कूटी संख्या UP 14 CV 3464

*पूछताछ का विवरण*

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दोनों नशे के आदि है तथा नशे के बिना दोनों रह नहीं पाते हैं, उनके द्वारा नशे की पूर्ति के लिए ही कनॉट प्लेस कैपरी चकराता रोड से स्कूटी संख्या UK 07 BG 1265 एवं दून अस्पताल के बाहर से स्कूटी संख्या UP 14 CV 3464 को चोरी किया गया था, दोनों स्कूटियों को वे बेचने की फिराक में थे। उनके द्वारा स्कूटी चोरी करने के बाद उसे सुनसान जगह पर खड़ा किया जाता है, तथा बाद में मौका देखकर उन्हें औने पौने दामों में बेचकर उनसे प्राप्त पैसो से अपने नशे की पूर्ति की जाती है। उपरोक्त दोनों अभियुक्त अभ्यासिक एवं शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध लूट, चोरी तथा अन्य संगीन धाराओं के कई अभियोग पंजीकृत है, पूर्व में भी दोनो अभियुक्त चोरी व लूट की घटनाओं में जेल जा चुके है।

*आपराधिक इतिहास-*

*(अभियुक्त शिवम)*

1- मु0अ0सं0- 107/12 धारा 437,380,511 आईपीसी थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
2- मु0अ0सं- 07/2012 धारा 379,511 आईपीसी थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
3- मु0अ0स0- 235/12 धारा 398,411 आईपीसी थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
4- मु0अ0सं0- 44/11 धारा 401,398 आईपीसी थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
5- मु0अ0सं0- 83/10 धारा 401 आईपीसी थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
6- मु0अ0सं0- 18/16 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
7- मु0अ0सं0- 21/16 धारा 380,411 आईपीसी थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
8- मु0अ0सं- 22/16 धारा 457,380 आईपीसी थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
9- मु0अ0सं0- 106/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
10- मु0अ0सं0- 187/16 धारा 25/4 आर्म्स अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून।
11- मु0अ0सं0- 18/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कैंट देहरादून।
12- मु0अ0सं0 – 128/24 धारा 379 भादवि, थाना कोतवाली नगर, देहरादून
13- मु0अ0सं0 – 139/24 धारा 379 आईपीसी, थाना कोतवाली नगर, देहरादून

*अभियुक्त राहुल थापा*
1- मु0अ0सं0- 427/23 धारा 379,411 आईपीसी कोतवाली थाना कोतवाली नगर देहरादून।
2- मु0अ0सं0- 212/23 धारा 392,379,411 आईपीसी कोतवाली डालनवाला देहरादून।
3- मु0अ0सं0 – 128/24 धारा 379 भादवि, थाना कोतवाली नगर, देहरादून
4- मु0अ0सं0 – 139/24 धारा 379 आईपीसी, थाना कोतवाली नगर, देहरादून

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 आशीष कुमार, चौकी प्रभारी धारा, कोतवाली नगर देहरादून
2- म0उ0नि0 नीमा
3- अ0उ0नि0 हरि प्रसाद पुरोहित
4- का0 300 धीरेंद्र सिंह
5- का0 1675 विनोद राणा
6- का0 215 महेन्द्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments