Homeउत्तराखंड12 प्राणी अमृत छक कर गुरु वाले बने अमृत पियो सदा चिर...

12 प्राणी अमृत छक कर गुरु वाले बने अमृत पियो सदा चिर जियो

श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्ववावधान आयोजित कार्यक्रम में 12 प्राणियों ने धर्म प्रचार कमेटी, देहरादून के चेयरमैन भाई हरप्रीत सिंह जी की अगुआई में पंज प्यारों ने अमृतपान करा कर गुरु वाले बनाया l

प्रात: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 12 प्राणियों ने 9 जनवर्य को होने वाले श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चेयरमैन भाई हरप्रीत सिंह जी की अगुआई में पंज प्यारों ने अमृतपान करा कर, अमृतपान करने वालों को अमृत की महिमा के बारे में बताया, अमृतपान कर के वे प्राणी कुरीतियों से दूर रहते हैँ l हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी ने स्वयं पंज प्यारों से अमृत क़ी दांत प्राप्त कर गोविन्द राय से गोविन्द सिंह बने एवं सिख जगत को हुक्म किया कि खंडे बाटे की पाहुल ले तथा गुरु की बताई मर्यादा अनुसार जीवन जियें l

पंज प्यारों एवं अमृतपान करने वालों को गुरु घर से सरोपे देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी स. गुलज़ार सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, मंच संचालक सेवा सिंह मठारु, देविंदर सिंह भसीन,गुरप्रीत सिंह जॉली, राजिंदर सिंह राजा, मक्ख़न सिंह आदि उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments