उत्तराखण्ड के सीआरपीएफ कमांडेंट जितेंद्र मोहन सिल्सवाल की 18 बटालियन को जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन्स बटालियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया l
नीमच, मध्य प्रदेश – 86वें सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक भव्य और महत्वपूर्ण कार्यक्रम में, 18वीं बटालियन ज़िसकी कमांड वर्तमान समय में पौड़ी गढ़वाल,उत्तराखंड राज्य के मूल निवासी जितेंद्र मोहन सिल्सवाल कर रहे है, को जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के लिए प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन्स बटालियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत के माननीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बटालियन के उत्कृष्ट प्रदर्शन और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति उनके अटूट समर्पण के लिए प्रदान किया गया।कमांडेंट सिल्सवाल जम्मू एवं कश्मीर से पहले नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड( एनएसजी) एवं कोबरा जैसे विशिष्ट आतंकवाद एवं नक्सलवाद विरोधी बलों मे अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुके है ।