24.2 C
Dehradun
Friday, March 14, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंड22 वां प्रान्त अधिवेशन 3 दिवसीय श्रीनगर गढ़वाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

22 वां प्रान्त अधिवेशन 3 दिवसीय श्रीनगर गढ़वाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के जिला समिति बैठक संपन्न हुई जिसके पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें नवनियुक्त जिला प्रमुख डॉ अजय मोहन सेमवाल 22 वां प्रान्त अधिवेशन 3 दिवसीय श्रीनगर गढ़वाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, और पहली बार महिला प्रान्त अध्यक्ष डॉ ममता सिंह जी (देहरादून) एवं महिला प्रान्त मंत्री सुश्री काजल थापा (अल्मोड़ा) निर्वाचित हुई साथ में मातृशक्ति को विभाग, जिला स्तर पर दायित्व दिए गए है ।

देहरादून के नवनियुक्त जिला सयोंजक चन्दन नेगी ने बताया अधिवेशन मे शिक्षा की वर्तमान चुनौतियाँ और समाज की भूमिका, उत्तरांचल प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य, ये 2 प्रस्ताव भी पारित हुए, साथ में शत प्रतिशत मतदान का आह्वाहन किया गया

देहरादून जिलें से अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश भट्ट, प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव, प्रान्त कार्यालय मंत्री मनीष राय, प्रान्त सह छात्रा प्रमुख हिमाक्षी निझोन, प्रान्त संस्कृत प्रमुख विवेक ममगाईं, प्रान्त संयोजक राष्ट्रीय कला मंच सागर तोमर, प्रदेश जनजाति प्रमुख राहुल चौहान, प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख मनीष सैनी, प्रान्त सह SFD प्रमुख आशीष जोशी, गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार, विभाग प्रमुख डॉ विजय बहुगुणा, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, विभाग संयोजक अनीता रांगड़, विभाग सहसंयोजक विशाल सिंह, आदित्य पडियार, विभाग छात्रा प्रमुख सृष्टि ढौंडियाल, विभाग सहछात्रा प्रमुख मनोरमा रावत, जिला प्रमुख अजय मोहन सेमवाल, जिला संयोजक चन्दन नेगी, जिला सहसंयोजक किरन कठायत, नगर विद्यार्थी विस्तारक कैलाश बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ पुष्पेन्द्र शर्मा, कुलदीप पंवार,विकास कोहली, समृधि सिंह, सत्यम कनौजिया, अमित पंवार, प्रीतम सिंह और पूर्णकालिक योजना में DAV के छात्र नेता सूरज चंद अब हल्द्वानी के नगर विस्तारक, कार्तिक तोमर को सहप्रान्त कार्यालय मंत्री के नाम की महत्वपूर्ण दायित्वों पर घोषणा हुई ।

विभाग संयोजक अनीता रांगड़ ने बताया आज जिला कार्य समिति की आगामी 1 माह की योजना बनी प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, प्रान्त सहमन्त्री ऋषभ रावत, प्रान्त छात्रा प्रमुख हिमाक्षी, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, महानगर अध्यक्ष डॉ हरिओम शकर जी आदि उपस्थित रहे जिसमें सदस्यता अभियान 16 से 20 जनवरी, स्वाधीनता के 75 वर्ष के कार्यक्रम व संगोष्ठी, आयाम कार्य, नगर इकाई व कॉलेज व विश्वविद्यालय की घोषणा, 23 जनवरी- सुभाष चंद्र बोस जयंती पर महानगर द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, 26 जनवरी पर घर घर तिरंगा, सत प्रतिशत मतदान जागरूकता अभियान, महिला समस्याओं को लेकर ऋतुमती अभियान चलाएगी, साथ में नगर इकाई, कॉलेज इकाई का भी गठन इस माह करना है।

प्रेसवार्ता में जिला सह सयोंजक किरण कठायत मंच पर उपस्थित रही।।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments