सीटू से सम्बद्ध संविदा श्रमिक संघ की शाखा हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना हथियारी यु.जे.वी.एन.एल के की संविदाकार कम्पनी फिटवेल के श्रमिकों को माह नवम्बर 2022 का वेतन अभी तक नही दिया गया है जबकि व्यासी हाइड्रो प्रोजेक्ट से 250 करोड़ का फायदा मात्र 9 माह में कमाया गया है । किंतु श्रमिकों को वेतन नही दिया जा रहा है इस संदर्भ में पहले ही समझौता किया गया था कि श्रमिको को महा की 15 तारीख से पहले ही वेतन दिया जाएगा श्रमिकों ने कम्पनी प्रबन्धक से वेतन देने की मांग की तो वे ujvnl पर जिम्मेदारी दाल रहे है कि उन्होंने भुगतान नही किया है इस लिए श्रमिक दिनांक से हड़ताल पर चले गए है और हड़ताल जारी है ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिको की कीमत पर परियोजना से लाभ कमाया जा रहा है किंतु श्रमिको को देने के लिए वेतन नही है ।
उन्हों के कहा कि यदि यूजेवीएनएल। अपनी कार्यशैली नही बदलता है तो वे यूजेवीएनएल के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और अन्य मांगों को लेकर उप श्रमायुक्त व जिलाधिकारी से इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे । इस अवसर पर हथियारी स्थित पवार हाउस पर प्रदर्शन किया गया
प्रदर्शन में सीटू के जिला उपाध्यक्ष भगवंत पयाल यूनियन अध्यक्ष नवीन तोमर , कैलाश तोमर , जनक सिंह , सत्यपाल , राजपाल , रोहित कुमार , संजीत चौहान , अजित रावत , शमशेर सिंह , अनिल कुमार , सुभाष कुमार , संदीप गुप्ता , सतनाम सिंह , उदयवीर , सुनील , बरुदत्त , राकेश कुमार , सन्नी कुमार , बलबीर नेगी , बिट्टू पुंडीर आदि बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्तिथ थे ।