13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंड85वाँ स्थापना दिवस समारोह गोर्खाली सुधार सभा

85वाँ स्थापना दिवस समारोह गोर्खाली सुधार सभा





गोर्खाली सुधार सभा ने अपना 85वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया | प्रात: 8 बजे मानेकशाॕ सभागार में अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी के करकमलों से हवन-पूजन के साथ सभी की सुखशांति हेतु प्रार्थना की गई |
11 :00बजे से स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में सर्वप्रथम — पूर्व राज्यसभा सांसद श्री तरूण विजयजी, ले०जनरल शक्ति गुरूंग एवं गोर्खाली सुधार सभाके अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत शुभारंभ किया | अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया |उन्होंने कहा कि गोर्खाली सुधार सभा की स्थापना 17 अप्रैल 1938 को हुई थी |यह संस्था सम्पूर्ण भारतवर्ष में हमारे समुदाय की सबसे पुरानी संस्था है |वर्तमान में हमारी संस्था द्वारा समाज हित के कार्यों जैसे — मेघावी छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति, जरूरतमंद -असहायों कोआर्थिक सहायता, गरीब कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता , बेहद गरीब परिवार में दाहसंस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |महिला सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क सिलाई कढा़ई प्रशिक्षण, युवाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सेना में भर्ती हेतु पूर्व प्रशिक्षण, नशा मुक्ति कार्यशाला, रक्तदान शिविर , स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता जागरूकता अभियान, एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम प्रमुखता से हैं जिनपर हम कार्यरत हैं |
महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री ने बताया कि इस अवसर पर कौसेली सांगितिक ग्रूुप, गुँरास सांस्कृतिक कला केंद्र, जैतनवाला शाखा , खुकुरी डाँस टीम , गंगोल पंडितवाड़ी शाखा , सेलाकुई शाखा, गढ़ी डाकरा शाखा एवं तमुधीं गुरूंग समाज नेअपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों की तालियाँ बटोरी |
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि इस अवसर पर *स्थापना दिवस स्मारिका -2023* का विमोचन भी किया गया |
गो०सु०सभा की ओर से इस वर्ष वीर सैनिकों , वीर नारियों , मेघावी छात्र/छात्राओं,समाजसेवियों एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया |
*(1)वीर सैनिक सम्मान*
कप्तान ललित कुमार राई (वी० एस० एम०)

*(2)वीर नारी सम्मान*
(१) श्रीमती हीरा देवी ( पत्नी हवलदार हरि सिंह थापा)
(२) श्रीमती विष्णुमाया गुरूंग ( धर्मपत्नी सुबेदार मन बहादुर गुरूंग , एम०सी०)

*(3)उत्कृष्ट खेल प्रतिभा सम्मान*
(१) मा० आदित्य गुरूंग
(२)मा०मनोज क्षेत्री

*(4) प्रतिभावान मेघावी छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति*
(१) शिवांगी क्षेत्री ,सुपुत्री मनोज क्षेत्री, श्यामपुर ( एम०एस०सी० 96%)
(२)गरिमा थापा, सुपुत्री के०बी०थापा ,रायवाला ( कक्षा-12 में 97%)
(३) हिमांशु राना , सुपुत्र ज्ञान सिंह राना, विकासनगर ( कक्षा-10 में 96%)
(४) दिया थापा सुपुत्री श्री मुकेश थापा,ठाकुरपुर(कक्षा-10 में 95%)
*(5)भाषा एवं साहित्य*
(१) इंद्र सिंह शाही

*(6) खेल प्रोत्साहन सम्मान*
(१) केशवानंद शर्मा
(२) ओंम प्रकाश मल्ल
(३) एस०के०क्षेत्री
*(7) समाजसेवा के क्षेत्र में*
(१)इंजिनियर मेग बहादुर थापा
(२)ब्रिगेडियर सी०बी० थापा
(३).श्री कुनाल शमशेर मल्ल

*(8)मेजर जनरल संदीप खत्री , जी०ओ०सी० उत्तराखंड सबएरिया द्वारा निम्नलिखित पूर्वसैनिकों एवं आश्रितों को सम्मानजनक एकमुश्त राशि प्रदान की गई |इस अवसरपर ब्रिगेडियर अनिवर्ण दत्ता एवं कर्नल सुमित सूद भी उपस्धित रहे*|
(१) श्रीमती नमिता थापा धर्मपत्नी स्व० नायक बृजेश थापा
(२)सुश्री उमा गुरूंग पुत्री स्व० करण बहादुर गुरूंग
(३)श्रीमती डिम्पल खत्री धर्मपत्नी स्व०सिपाही दुर्गा बहादुर खत्री
(४) सिपाही राम बहादुर क्षेत्री
(५) श्रीमती पार्वती थापा धर्मपत्नी सिपाही चंदन सिंह थापा

*(9)इस अवसर पर गोर्खा संदेश समाचार पत्र हरिद्वार के प्रमुख सम्पादक श्री शमशेर बहादुर बमजी द्वारा श्री उदय ठाकुर को *साहित्य सम्मान* और कर्नल सी०बी०थापा को *समाजसेवा* के क्षेत्रमें सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं सांस्‍कृतिक सचिव कै०वाई०बी०थापा ने किया|
आज के भव्य आयोजनमें गोर्खाली सुधार सभाके समस्त शाखा अध्यक्ष, कर्नल सी०बी०थापा, ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री , उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा , सचिव मधुसूदन शर्मा, कै०आर०एस०थापा, राम सिंह थापाजी ,अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना अजय जोशीजी, कर्नल विक्रम सिंह थापा, कर्नल आर० एस० क्षेत्री कर्नल संजीव थापा ,कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री , कर्नल माया गुरूंग, शंकर थापा, पूर्णिमा प्रधान , खेलमंत्री प्रीतम सिंह गुरूंग,करूणा क्षेत्री एवंसमाज के वरिष्ठजन महानुभावजन उपस्थित थे |





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments