23.2 C
Dehradun
Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधएक शातिर चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

एक शातिर चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त के कब्जे से घटना मे चोरी किया गया सामान हुआ बरामद।
अभियुक्त पूर्व में भी चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में जा चुका है जेल, दर्ज हैं कई अभियोग।
कोतवाली कैंट
दिनांक: 20-07-2024 को वादी अंकित कौशल पुत्र अनिल कुमार  निवासी 420 कोलागढ़ कोतवाली कैंट में दिनांक: 19-07-2024 की रात्रि में सोहेल खान पुत्र सोनू खान पता कोलागढ़ कुलदीप टेंट हाउस की बगल वाली गली द्वारा उनके घर मे घुसकर चांदी की पाजेब व नगदी चोरी करने तथा घटना करने के उपरान्त घर से वापस भागने के दौरान उनकी पत्नी व पुत्र को धक्का मार कर भाग जाने और धक्का लगने के कारण उनके पुत्र को चोट आने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।जिस पर कोतवाली कैंट पर  मु0अ0सं0-163/2024 धारा  307 बीएनएस  बनाम सोहेल खान पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 21-07-24  को अभियुक्त सोहेल खान को अंबेडकर पार्क के सामने से चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में  अभियुक्त ने बताया कि  वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की पूर्ति के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
सोहेल खान पुत्र सोनू खान निवासी कुलदीप टेंट हाउस की बगल वाली गली, थाना कैंट, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष
बरामदगी विवरण :-
 एक जोड़ी सफेद धातु की पाजेब
अपराधिक इतिहास अभियुक्त :-
1- मु०अ०सं० – 176/22  धारा 25/4 आर्म्स एक्ट कोतवाली कैंट
2-मु०अ०सं० – 97/22 धारा 380, 411 भादवी कोतवाली कैंट
3- मु०अ०सं०- 28/ 24 धारा 379,411 आईपीसी कोतवाली कैंट
पुलिस टीम
1-उ०नि० राकेश पंवार
2-कां० हर्षवर्धन
3-कां० केदारनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments