संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को लेकर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ आज प्रेमनगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक पैदल मार्च का आयोजन किया,मार्च मुख्य बाजार से होते हुए प्रेमनगर चौक पर समाप्त हुआ, मार्च बड़ी संख्या में महिलाओं ने, युवाओं ने व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया तथा केंद्रीय गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा।
मार्च में वीरेंद्र पोखरियाल, लालचंद शर्मा,राजीव पुंज,मार्च के संयोजक आशीष देसाई, सुमित खन्ना,मदन लाल, देवेंद्र सिंह,संग्राम पुंडीर, पूर्व जज चिरंजीलाल लाल, भारती, रामू राजौरिया, मोहन काला,कैलाश वाल्मीकि,कार्तिक बिरला, गगन छाछर,संजय बिरला,तरुण चक्रवती, विकास चौहान,महेश शर्मा, संजय गौतम,अशोक कुमार, जगत कुमार,आदि मौजूद रहे