महानगर भाजपा कार्यालय में महानगर भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा 26 नवंबर संविधान दिवस को भव्य रुप से मनाने हेतु एक बैठक की गई बैठक में सभी मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए गए सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने मंडल अध्यक्षों द्वारा सभी अपने मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल में संविधान दिवस भव्य रुप से बनाएंगे इसअवसर पर सम्मानित परम आदरणीय राजपुर विधानसभा विधायक खजान दास जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ एवं सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य जयपाल वाल्मीकि जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया जो कि महा ऋषि वाल्मीकि चौक घोषित करवाया एवं दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों का कैडर बनवाने सीएम साहब द्वारा मांग मंजूर कराइए इस अवसर पर महानगर प्रभारी c r भारती का भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मपाल घाघट अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने की व सुंदर संचालन जगराम महामंत्री ने किया मुख्य रूप से उपस्थित अर्जुन बसोर मोतीराम जी संदीप चौहान अतुल सोनकर मनोज कुमार जी संजय सोनकर राजेंद्र मचल संजय खरे जी कुलवंत शुद् नरेंद्र चौधरी सतपाल मयंक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे