13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडबाबासाहब के बनाए संविधान का लाभ जनता तक पहुँचाएगी आप : एस....

बाबासाहब के बनाए संविधान का लाभ जनता तक पहुँचाएगी आप : एस. एस. कलेर





आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा घंटाघर, देहरादून स्थित अम्बेडकर पार्क में संविधान रचयिता, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती के पावन अवसर पर उनकी प्रतिमा पर “सामुहिक माल्यार्पण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारियों सहीत समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।*

*माल्यार्पण कार्यक्रम में उपस्थित आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने अपने संबोधन में बताया कि बाबासाहब द्वारा बनाया गया भारतीय संविधान दुनिया का सबसे खुबसूरत संविधान है, इसी संविधान की आधारशिला पर चलता है सम्पूर्ण भारत।*
*वर्तमान दौर के राजनैतिक गलियारों में भारतीय संविधान की मर्यादा को ताक पर रखा जा रहा है, सत्तापक्ष लगातार असंवैधानिक कृत्यों से भारत की एकता व अखंडता को कुचलने के साथ साथ हमारी राष्ट्रीय धरोहरों की नीलामी कर रहा है, आज कानून को ताक पर रखकर चंद पूँजीपतियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है और जनता को संवैधानिक रूप से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ तक से वंचित किया जा रहा है । आम आदमी पार्टी लगातार भारतीय संविधान से हो रही छेडछाड का विरोध कर रही है, और दुनियाभर में विख्यात इस खुबसूरत संविधान के दंभ पर दिल्ली व पंजाब की जनता को वो तमाम सुख सुविधाओ का लाभ उठाने का मौका देती है जिसकी परिकल्पना करके बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी ने इस संविधान की रचना की थी।*
*आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी दिल्ली-पंजाब की जनता को मिलने वाली सुविधाओ का प्रचार-प्रसार करेगी और अगली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर उत्तराखंड की जनता के जीवन में खुशहाली लाएगी।*

आज के सामुहिक माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से

विशाल चौधरी प्रदेश सचिव अनुशासन समिति, राजू मौर्य प्रदेश प्रवक्ता, डॉ• अंसारी पूर्व उपाध्यक्ष,शरद जैन जिला महासचिव, सुधीर पंत जिला मीडिया प्रभारी, दीपक पाण्डे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, प्रशांत राय, विरेन्द्र सिंह जिला अध्यक्ष, श्यामबाबू पाण्डे, मुकुल बिडला, हरीसिमरन, आरती राणा, उपमा अग्रवाल, राजवीर सिंह, जितेंद्र पंत कुलदीप सहदेव, एडवोकेट आशा राजवंशी, अर्शी, साजिदा फरीदा, खातून, सहदेव, उषा शर्मा, जसवीर सिंह, सुधीर पंत, हिमांशु पुंडीर, राजेश कुमार राजू मौर्य, विजय पाठक वीरेंद्र सिंह,रोशनी रावत, राजीव तोमर, दीपक पांडे, चांद सिंह नरेश कुमार, डॉक्टर जाति राम, खलील राणा, दिलशाद, अमरीश गिरी, मोती,जसवीर सिंह, ए एस रावत, डॉक्टर पास्टर, रवि कुमार, फिरोज अंसारी, प्रवीण कुमार, सिंह मोहम्मद, शमशाद आलम, मोहम्मद इरफान, मानिक गिरी, रणधीर सिंह, संजीव शर्मा, उषा शर्मा, अजय भर्ती, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नव बंसल, गुरनैन सिंह, सोनम, विनीत, प्रवेश,
उपस्थित रहे ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments