17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंड70 विधानसभाओं में आप का प्रदर्शन

70 विधानसभाओं में आप का प्रदर्शन





मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 100 दिनों के कार्यकाल को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में तीरथ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । इसी के तहत, देहरादून में आज आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता, गांधी पार्क से लेकर घंटाघर तक,सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए निकले।

आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के 100 दिनों की विफलता पर जमकर नारेबाजी की इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया।

आप उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांधी पार्क के बाहर एकत्रित हुए और यहां से सभी ने घंटाघर पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यकाल और सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने स्व इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रदेश सरकार की सदबुद्वि के लिए प्रार्थना भी की।

इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा, मुख्यमंत्री तीरथ रावत का 100 दिन का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री और मौजूदा मुख्यमंत्री देानों के ही कार्यकाल में जनता ने खुद को ठगा महसूस किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में एक भी काम नहीं हुआ और साथ ही अभी कुंभ में जो रैपिड टेस्टिंग घोटाला सामने आया उससे प्रदेश को शर्मसार होना पडा है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री तीरथ पूर्व मुख्यमंत्री पर इस कोरोना टेस्टिंग का ठीकरा फोड रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दूसरे पर आरोप मढने से बीजेपी के पाप कम नहीं होने वाले। आप उपाध्यक्ष ने कहा,पहले जीरो वर्क सीएम बीजेपी ने प्रदेश को दिया,अब जीरो विजन सीएम देकर उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा किया जिसका जवाब 2022 में जनता,बीजेपी को देने का मन बना चुकी है।

आप के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल के खिलाफ इस प्रदर्शन में विशाल चौधरी, रजिया बेग,रविन्द्र जुगरान, रविन्द्र आनंद, नवीन पिरशाली,उमा सिसौदिया,योगेन्द्र चैहान,संजय भट्ट,अशोक सेमवाल,राजेन्द्र सिंह, रवि बांगिया, सीमा कश्यप,मनोज चौधरी, , मुकुल कुमार बिडला, हिमांशु पुण्डिर,,दीपक सेलवान,एडवोकेट विनोद कुमार,मीना नागपाल,शिखा गुप्ता, बिल्लू वाल्मीकि, सुनील घाघट, प्रेरणा अरोड़ा, गयूर अली, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments