प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता व बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अरबाज खान पिछले दिनों एक फिल्म शूटिंग के लिए निजी दौरे पर देहरादून आए हुए है इस दौरान उनकी उत्तराखंड में बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े अभिनव थापर से मुलाकात हुई। अभिनव थापर ने अरबाज खान को उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग लोकेशन के लिए देहरादून, टिहरी झील व अन्य जगहों पर शूटिंग करने का न्योता दिया जिसे अरबाज खान ने स्वीकार किया। अभिनव थापर ने बताया की अरबाज खान पहली बार देहरादून शूटिंग के सिलसिले में आए है और आने वाले समय में वो अपने होम प्रोडक्शन की शूटिंग का भी उत्तराखंड में विचार कर सकते है।
उल्लेखनीय है की अरबाज खान ने बॉलीवुड में कई हिट मूवीज में काम किया है जैसे ” दरार, औजार, प्यार किया तो डरना क्या, हेली ब्रदर, मालामाल वीकली, भागम भाग ” , आदि और अरबाज खान प्रोडक्शन की बहुचर्चित फिल्म सीरीज “दबंग” भी सुपरहिट फिल्मों में शुमार है इसमें ” दबंग” सीरिज भी आ चुकी है इसमें मुख्य कलाकार अरबाज खान के भाई व सुपरस्टार सलमान खान थे। अरबाज खान को ” दरार ” और ” प्यार किया तो डरना क्या ” के लिये एक्टिंग में फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड और अरबाज खान प्रोडूक्शन्स की फ़िल्म ” दबंग ” को 2010 में ” बेस्ट फ़िल्म ” का भी फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड मिल चुके है।