जानी मानी अभिनेत्री रूप दुर्गापाल ने अपने देहरादून प्रवास के दौरान अपने पूर्व शिक्षण संस्थान ग्राफिक एरा वि.वि. का भ्रमण किया।
उन्होंनें ग्राफिक एरा क्रि.वि. समूह के अध्यक्ष प्रो० डॉ० कमल घनशाला से मुलाकात की| इस दौरान दोनो गुरु-शिष्या ने संस्थान से जूडी अपनी पुरानी यादें साँझा की| ज्ञात हो कि रूप दुर्गापाल बालिका वधु, बालवीर तथा कई अन्य धारावाहिकों के काम कर चुकी है, ने ग्राफिक एरा से वर्ष 2005 में B.Tech की उपाधि हासिल की और कैम्पस प्लेसमैंट के द्वारा इन्फ़ोसिस ज्वाइन किया