Homeउत्तराखंडअरदास के पश्चात एम्स मे जरूरतमंदों के लिये गुरु के लंगर की...

अरदास के पश्चात एम्स मे जरूरतमंदों के लिये गुरु के लंगर की सेवा पुनः आरम्भ

गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब मनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश द्वारा एम्स हॉस्पिटल मे जरूरतमंदों के लिए गुरु का लंगर पुनः आरम्भ किया गया है l

मनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश के उपाध्यक्ष स नरेंदर जीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि एम्स मे भर्ती मरीजों, उनके तमीरदारों एवं जरुरतमंदों के लिये जनवरी 2019 मे लंगर की सेवा आरम्भ की गई थी परन्तु कोविड – 19 महामारी के चलते सरकारी गाइड्स लाइन्स का पालन करने पर यह सेवा बंद करनी पड़ी l अब पुनः गुरु महाराज जी के आशिर्वाद से जन जीवन सामान्य होने पर एम्स मे गुरुद्वारा ट्रस्ट प्रबंधन ने पुनः गुरु के लंगर की सेवा आरम्भ करने का निर्णय लिया है l

एम्स मे ज्ञानी जी द्वारा सभी के भले की अरदास के पश्चात महंत राम सिंह जी एवं बाबा जोध सिंह जी ने लंगर बरताने की सेवा आरम्भ की l इस अवसर गुरुद्वारा ऋषिकेश ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स नरेन्दर जीत सिंह बिंद्रा, एम्स के प्रोफेसर डॉ. अश्वनी कुमार दलाल, मनोज गुप्ता, ले. कर्नल ए रंजन, डॉ अग्रवाल, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, देहरादून के प्रधान स. गुरबक्श सिंह, महासचिव स गुलजार सिंह, देविंदर सिंह भसीन, गोविन्द सिंह, बूटा सिंह, एस एस बेदी, मनमोहन खुराना, सुधीर कुकरेती, अजय धीर, बिशन खन्ना, दीप शर्मा, जगमोहन सकलानी, मदन मोहन, विनोद शर्मा, मैनेजर दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे l

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष स. नरेन्दर जीत सिंह बिंद्रा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरु के लंगर कि सुविधा जरूरतमंदों को मिलेगी l गुरु का लंगर पुनः आरम्भ करने पर एम्स प्रबंधन, स्टॉफ एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने सेवा कार्य के लिये भूरी -भूरी प्रशंसा क़ी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments