Homeउत्तराखंडऐ० के० बाक्सिंग एकेडमी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग का परचम लहरा...

ऐ० के० बाक्सिंग एकेडमी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग का परचम लहरा रहे बच्चो को किया सम्मानित।

मुक्केबाजों ने वर्ष 2020 करना ग्रुप से मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में प्रतिभाग शुरू किया। इसमें जूनियर वासनियर मे विभिन्न वर्गो में पदक हासिल किये। जिसमें, समर्थ, रितेश, ब भुपेन्दर ने स्वर्ण, रजत व कास्य पदक 2021 में खटिमा में हासिल किया। इसके बाद व बाशीद ने भी रजत व कास्या पदक हासिल किया। पिछले दो वर्ष से खेल महाकुल, में की कई सारे पदक हासिल किये। इनके कोच आशीष कुमार जो कि भारतीय सेना में सिविल कोच के रूप में पिछले बस वर्षो से की ट्रैनिंग दे रहे हैं। कम दो वर्षो वाहिसंग एकेडमी में भी बच्चो को (Manok “से. क प्रशिक्षण दे रहे ६५ आशा करते है कि इस से. के. ब “किसग स्केटमी से राज्य एवं देश को अच्छे बाक्सर देंगें। वर्तमान में जिन बच्चों ने पदक हासिल किये वह इस प्रकार है साकी, स्वर्ण प्रत्यूष, रितेश, रित, रोहित, (रजत पदक) हर्ष अजोलेश वश अपूर्ण, यश (कांस्य पदक), कृष्णा, ‘हर्ष प्रति- कामी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments