अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा घंटाघर देहरादून में पूर्व संध्या पर पौधे वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया, इस अवसर पर महानगर कांग्रेस देहरादून के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधे वितरित कर हरेला पर्व मनाया।
इस अवसर पर लालचंद शर्मा ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। शर्मा ने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल भी करनी चाहिए और उस पौधे के एक वृक्ष बनने का साक्षी होने का प्रयास करना चाहिए।
मौके पर उपस्थित मनमोहन शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण दूषित न हो और लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे।
इस मौके पर मनमोहन शर्मा, शशि शर्मा, अवनीश शर्मा, सुरेन्द्र गुप्ता, विकास, बबलू आदि उपस्थित रहे।