Homeउत्तराखंडगुरु हरिकृष्ण जी के स्मरण मात्र से सब दुख होते हैं दूर...

गुरु हरिकृष्ण जी के स्मरण मात्र से सब दुख होते हैं दूर : धस्माना

गुरु हरिकृष्ण साहेब के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पटेलनगर में सजा दिवान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा व उपाध्यक्ष धस्माना ने भरी हाजरी

देहरादून : सिख पंथ के आठवें गुरु श्री हरिकृष्ण साहेब के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज गुरुद्वारा पटेलनगर में पिछले तीन दिन से चल रहा सालाना समागम कीर्तन दरबार के साथ संपन्न हो गया। पौंटा साहेब व पंजाब सिंगड़े से पधारे रागी जत्थों ने गुरु की महिमा में कीर्तन कर संगतों को निहाल किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण माहरा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने गुरुद्वारे में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया व कीर्तन सुना।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को गुरु पर्व की बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा जी सिख पंथ अपनी स्थापना के समय से ही सामाजिक समरसता भाई चारा व सेवा की भावना के मूल मंत्र से जुड़ा था व दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी के द्वारा स्थापित खालसा पंथ के बाद इसमें देश और कौम की रक्षा का संकल्प भी जुड़ गया । श्री धस्माना ने कहा कि गुरु हरिकृष्ण साहेब का इतिहास ऐसा चमत्कारिक है कि उनके स्मरण मात्र से मनुष्य के सब दुख दूर हो जाते हैं। जिस प्रकार मात्र तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने जो चमत्कार किये व दिल्ली में लोगों को चेचक की बीमारी से ठीक किया वह अकल्पनीय किंतु सत्य है। केवल पांच वर्ष की आयु में वे गुरु बने और आठ वर्ष के होने से पहले दिल्ली में चेचक से पीड़ित लोगों की सेवा व उपचार में वे परलोक सिधार गए। ऐसे महान गुरु के प्रकाश पर्व को मनाने का सौभाग्य हमें मिल रहा है।
इस अवसर पर धस्माना ने सिंघडे के दिवंगत संत राम सिंह जी जिन्होंने किसान आंदोलन के दौरान अपने प्राण त्याग दिए थे उनको भी श्रद्धाजंलि अर्पित की और सिंघडे से पधारे संत गगनदीप सिंह का स्वागत किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमिंदर सिंह,सरदार जगजीत सिंह, उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह मोठी,महनागर कॉंग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी,सरदार अमरजीत सिंह, मथुरा दत्त जोशी, विशाल मौर्या,सरदार करतार सिंह, परवीन कश्यप तथा बड़ी संख्या में संगतें उपस्थित रही व कीर्तन श्रवण किया व गुरु का लंगर छका ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments