उत्तराखंड के तमाम लोक कलाकारो द्वारा लोक गायक प्रहलाद मेहरा के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया गया और उनकी फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजली सभा में सामुहिक रूप से मांग की गई कि पूरा जीवन उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण पर खपाने वाले लोक गायक स्व : मेहरा के परिजनों को कम से कम 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाय। क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
शोक सभा को पद्मश्री प्रीतम भरतवांन, लोक गायक एवं मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेन्द्र भैसोड़ा, लोकगायिका मीना राणा, फिल्म निर्देशक प्रदीप भंडारी, फिल्म अभिनेता बलराज नेगी, संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र रावत, लोक गायक जितेन्द्र पंवार, संगीतकार संजय कुमोला, अमित वी कपूर, फिल्म अभिनेता गम्भीर जयाडा, बृजेश भट्ट, लोक संस्कृति कर्मी मीरा आर्य, कुसुम नेगी, इंदु भट्ट, लोक कलाकार गिरीश पहाड़ी, लोग गायक सुरेन्द्र राणा समेत बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित रहे।