Homeउत्तराखंडअमनदीप बतरा ने किया यूथ संसद मैं उत्तराखंड का नाम रोशन

अमनदीप बतरा ने किया यूथ संसद मैं उत्तराखंड का नाम रोशन

अमनदीप बतरा उत्तराखंड के युवाओं की आवाज बन कर उभर रहैं

अमनदीप बतरा उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव है उनकी कार्यशैली को देखते हुए यूथ कांग्रेस ने इनको यूथ संसद में 03 दिन के लिए राज्यसभा सदस्य बना के भेजा एंव अमनदीप बतरा यूथ संसद में प्रथम बेसट ( राज्यसभा मेंबर /M.P) के तौर पे चुना गये दिल्ली मैं यह प्रोग्राम दिल्ली मैं 01 से 03 अप्रैल तक चला हैं एंव अमनदीप बतरा को यूथ संसद दृरा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर अमनदीप सिंह बतरा कहां की मैं समस्त यूथ संसद के डायरेक्टर्स का एंव युथ कांग्रेस के प्रदेश एंव राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ की उनके द्वारा मेरे पे इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए इतना विश्वास जताया गया एवं मैं सभी सम्मानित यूथ संसद में आए अन्य साथियों को शुभकामनाएं देता हूं ।। अमन बतरा ने कहा की वह पार्टी के लिए ऐसे ही निरंतर कार्य करते रहेंगे एवं पार्टी की कार्यशैली एवं पार्टी की सोच को जन जन तक पहुंचाने का कार्य हमेशा करते रहेंगे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments