गोर्खाली सुधार सभा की ठाकुरपुर शाखाका वार्षिक अधिवेशन –कर्मठ शाखा अध्यक्ष श्री मोहन सिंह क्षेत्रीजी की अध्यक्षता में टंडन वैडिंग प्वाइंट ठाकुरपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष ने — मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी,उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्रीजी ,मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, का स्वागतअभिनंदन किया |तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्यो एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया |
इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया |
शाखा के कर्नल जी०बी०गुरूंग , श्रीमती देवमाया गुरूंग , प०राम प्रसाद गौतम,कै०विजय खत्री , कर्नल जे०एस०चंद, श्री टेक बहादुर थापा, श्री लच्छु टंडन ने अपने विचार एवं सुझाव रखे|
*केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं*:—-
*१)प्रतीक्षा गुरूंग*
*२)इंद्रा थापा*
*३आलिया*
*४)महेंद्र थापा*
*५नितिका गुरूंग*
*६)शशांक क्षेत्री*
*७)सोनिया*
*८)दिया थापा*
केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापाजी ने शाखा अध्यक्ष मोहन सिंह क्षेत्री एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की |
अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष गणेश टंडन, कोषाध्यक्ष पदम बहादुर तामंग ,श्रीमती सविता टंडन, प्रेम शाही,मेजर लक्ष्मण सिंह,कै०संजीव गुरूंग, श्रीमती नंदा देवी, श्रीमती पार्वती तमांग,श्रीमती शगुन शाही, एवं शाखाके वरिष्ठ महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे |