ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा मंदिर, आईडीपीएल में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल
ने चुनाव आयोग द्वारा जारी कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय लोगों से जनसंपर्क किया•
जनसंपर्क के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ने इन पांच सालों में बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया है। चुनाव की तारीखों की घोषणा और चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद श्री अग्रवाल ने सीधे मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों और पिछले पांच वर्ष मे उनके द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को गिनाया| उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चल रही है|
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दुर्गा मंदिर आईडीपीएल क्षेत्र के बुजुर्गजन से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं आशीर्वाद लिया|इस अवसर पर पार्षद सुंदरी कंडवाल, माया घले, के पी रेकमी, गजेंद्र थापा, जेपी क्षेत्री, रणजीत थापा, रमेश थापा सहित अन्य लोग उपस्थित थे|